कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर कहां करें? कैसे करें ?

कोरोना वैक्सीन

vaccine ke liye registration kaise kare ?
aapkamitra

मित्रो कोरोना से लड़ने का अब सबसे आसान तरीका है वैक्सीन – हमें जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लेनी चाइये | सभी वैक्सीन अच्छी है – चाहे कोवाक्सिन हो या कविशिएल्ड | 

वैक्सीन लगवाने के केवल दो ही तरीके हैं –  पहला आरोग्य सेतु एप और दूसरा cowin वेब पोर्टल

  1. आरोग्य सेतु एप – सबसे पहले आरोग्य सेतु आप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना  है | उसके बाद नीचे देख कर आप वैक्सीन को रजिस्टर करना है | 
  2. Cowin वेब साइट – इस पर आपको रजिस्टर करना है प्रोसेस बहुत सिंपल है मैंने खुद बुक कराया है | 

आरोग्य सेतु – रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

सबसे पहले आरोग्य सेतु अप्प को इनस्टॉल करें | फिर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

मित्रों ऊपर वाले स्टेप को फॉलो करके आप वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकते हैं इसके बाद आपको एक कन्फर्मेशन s.m.s. आएगा आपको सेंटर पर उस दिन जाना है, अपना आधार कार्ड या कोई भी ID कार्ड लेकर जाइए आपको  वैक्सीन लग जाएगा  |

 Cowin पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन –

सबसे पहले गूगल पर cowin सर्च करें , उसके बाद नीचे के स्टेप्स को एक एक करके कंप्लीट करना है | 

दोस्तों आप एक मोबाइल से 4 लोगों के लिए वैक्सीन बुक कर सकते हो | तो ज्यादा सोचिये नहीं जल्दी से वैक्सीन बुक कराएं | आप लोग स्वस्थ हो सुरक्षित हो बस यही कामना करता हूँ – aapkamitra.